Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 28, 2021 | 6:06 PM
923
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | कुशीनगर नगर स्थित होटल पथिक निवास में गुरु गोरक्षनाथ गोस्वामी महासंघ की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।जिसकी अध्यक्षता वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी परशुराम गिरी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष गोस्वामी आशुतोष दिवाकर गिरि वन विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संयोजक गोस्वामी सलील गिरि रहे।
रविवार को होटल पथिक निवास में गुरु गोरक्षनाथ गोस्वामी महासंघ की बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष दिवाकर मुन्ना ने समाज हित की बात कही और कहा कि किसी भी संगठन में एकजुटता से ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है।आज देश व प्रदेश में गोस्वामी समाज बहुत पिछड़ा है जिसका कारण अशिक्षा है।हम सभी एकजुट होकर समाज को एक नई दिशा देने में भागीदारी होनी चाहिए। बैठक में संयोजक सलील गिरि, परशुराम गिरी, रामबृक्ष गिरि सहित अन्य पदाधिकारियों ने समाज में समाज हित के लिए एकजुट होने की बात कही। बैठक में जनपद कार्यकारणी की घोषणा भी की गई। जिसमें सर्वसम्मति से रामबृक्ष गिरि को जिलाध्यक्ष राकेश गिरि को महामंत्री, रमेश गिरि को उपाध्यक्ष, डाक्टर राजेश को जिला संयोजक,सुरेश गिरि मंत्री, प्रदीप गिरि को संगठन मंत्री व हरेंद्र गिरि को जिला कोषाध्यक्ष घोषित किया गया। बैठक का संचालन डा गोस्वामी गौरव भारती ने किया।इस दौरान सुरेन्द्र गिरि, जितेन्द्र पुरी अमरेन्द्र पुरी,कृष्णा गिरि, बृजेश गिरि, अमरजीत भारती,राज गिरि, राकेश गुरुदत्त गिरि सहित दर्जनों गोस्वामी समाज के लोग मौजूद रहे।
Topics: हाटा