Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 11, 2021 | 6:38 PM
1222
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | वृहस्पतिवार को उपनगर में स्थित पी एन बी,एस बी आई, बैंक एटीएम के पास से पुलिस ने एक जालसाज को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जे पी पाठक अपने हमराहो के साथ मौके पर पहुच गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक का जमातलाशी के दौरान 06अदद एटीएम कार्ड जो अनेक बैंकों के थे के साथ ही चार हजार रुपए नगद व दो अदद मोबाइल फोन मोबाइल बरामद किया गया।नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम विवेक कुमार शुक्ला पुत्र विरेन्द्र शुक्ला सा0परमेश्वरपुर थाना हरपुर बुदहत जनपद गोरखपुर बताया।बरामदगी के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही मे जुट गई। गिरफ्तार युवक के बिरुद अंय जनपदो मे भी मुकदमा पंजीकृत हैं।इस दौरान चौंकी इंचार्ज कस्बा रमेश पुरी,का0धर्मेंदर,दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस बिज़नेस और टेक्नोलॉजी हाटा