हाटा/कुशीनगर। समाज में व्याप्त कुष्ठ रोग के प्रति लोगो के गलत धारणाओं को समाप्त करने तथा कुष्ठ रोग के विरुद्ध आखिरी युद्ध को चरितार्थ करने के लिए दिनांक 30 जनवरी से 13 फरवरी के बीच कुशीनगर जनपद में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं कुष्ठ पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज 9 फरवरी को स्थानीय नगरपालिका परिषद के अंतर्गत स्थित इण्डियन पब्लिक स्कूल के परिसर में समस्त शिक्षक व कर्मचारी एवं छात्र -छात्राओं को सम्बोधित करते हुये जिला कुष्ठरोग परामर्शदाता डॉ विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि कुष्ठ रोग को जनपद से समाप्त करने के लिए हम सभी आगे आना होगा । डॉ मिश्र ने कुष्ठ रोग के भ्रांतियों के बारे में बताते हुये कहा कि समाज मे अभी भी कुछ लोगों को अंधविश्वास है कि वंशानुगत कारणों, अनैतिक आचरण,अशुद्ध रक्त, खान-पान की गलत आदतें जैसे सूखी मछली खाने,पूर्वपापकर्म आदि कारणों से कुष्ठ रोग होता है, जो कि पूर्णतया गलत तथ्य है। इसके पश्चात कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में बताया गया जिससे वो कुष्ठ रोग की पहचान आसानी से कर सके।कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों पर हल्के अथवा ताँबा के रंग के चकत्ते हो जाते है जिसमे सुन्नपन होता है उस स्थान पर सुई चुभने पर भी मनुष्य किसी प्रकार का कोई दर्द महसूस नहीं करता । इसके अलावा यदि हथेली अथवा पैर के तलवों में भी सुन्नपन हो रहा है तो कुष्ठ रोग की जांच अवश्य करानी चाहिए अन्यथा यदि कुष्ठरोग का उचित समय पर उपचार न किया जाये तो इससे शरीर के प्रभावित अंगो में दिव्यांगता हो सकती है।कुष्ठ रोग का उपचार एमडीटी के द्वारा संभव है । कुष्ठ रोग का इलाज 6 से 12 माह तक चलता है,जो मरीज के लक्षणों पर निर्भर करता है। जिस मरीज को एमडीटी चल रही है,उनसे कुष्ठ रोग फैलाने का डर नहीं होता है। अतः ऐसे व्यक्तियो के साथ रह सकते है, इस रोग से डरने की जरूरत नही है बल्कि जल्द से जल्द इलाज कराकर ठीक होने की जरूरत है।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ ज्ञानेश सिंह,प्रधानाचार्य वाचस्पति द्विवेदी तथा स्वास्थ्य विभाग से एन एम एस आर डी सिंह,अरविंद त्रिपाठी, विजयप्रताप सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…