Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 4, 2021 | 4:20 PM
670
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा नगर/कुशीनगर | चौरी चौरा कांड की 100 वीं पुण्यतिथि पर द्वारिका गुजरात से चलकर इटानगर अरुणाचल प्रदेश को जाने वाले हाटा के शहीद स्मारक पर 6 साइकिल यात्रियों को हाटा विधायक पवन केडिया व नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा द्वारा अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आर के बॉक्सिंग के कोच व सचिव राजेश कुमार गुप्ता, क्रीडा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति, क्रीड़ा भारती गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री बी.एन. मिश्रा, ईओ अजय कुमार सिंह ,सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाज राहुल कुमार गुप्ता, सीनियर मुक्केबाज पंकज बर्नवाल,सीनियर मुक्केबाज आदित्य चौहान, देवेंद्र चौहान, उदय भान कुशवाहा ,विजय कुशवाहा ,संतोष श्रीवास्तव, अमरनाथ यादव व आर के बॉक्सिंग के लगभग 25 खिलाड़ी मौजूद रहे ।
Topics: हाटा