Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 22, 2020 | 11:38 AM
874
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेद प्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के दिशानिर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह व क्षेत्राधिकारी पियुषकांत राय के पर्यवेक्षण मे वृहस्पतिवार सुबह प्रभारी निरीक्षक जे पी पाठक के नेतृत्व मे वांछित,वांरटी, तथा दुर्गापूजा त्यौहार के मददेनजर पुलिसटीम क्षेत्रीय भ्रमणमे थी कि मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि झाँगा बाजार मे एक युवक संदिग्ध परस्थितियों मे घुम रहा है।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौके पर पहुचे जहां पुलिस को देखते ही संदिग्ध भागने लगा।पुलिस नेउसे दौरा कर पकडा जमा तलाशी के दौरान उसके पास से प्लास्टिक के थैले से एक किलो सौ ग्राम गाँजा बरामद हुआ,नाम पता पुछने पर अपना नाम रविन्द्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी झाँगा बाजार बताया।पुलिस नेउपरोक्त युवक के बिरुद्ध पुलिस ने मुकदमा अ०सं०458/20धारा 8/20एन डी पी एस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी।
इस गिरफ्तारी के दौरान एस एस आई अमित राय,का०अखिलेश कुमार गुप्ता,देवेंद्र सिंह,रितीक वर्मा,चंद्रशेखर आजाद,इतेश कुमार,म ०का०प्रीतू शुक्ला आदि रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा