Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jan 31, 2021 | 3:57 PM
677
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर पीयूष कान्त राय के कुशल पर्यवेक्षण मे रविवार को प्र0नि0 जयप्रकाश पाठक मय हमराह टीम के साथ देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/भ्रमण से वापस थाना आ रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति हरे रंग के एक प्लास्टिक के झोले में कुछ गांजा लेकर एनएच028 पर शहीद पार्क बाघनाथ चौराहा के पास खडा है मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर मौके पर पहुची पुलिस टीम के उक्त स्थल पर पहुंचा तो मुखबिर खास इशारा करके हट बढ गया । संदिग्ध व्यक्ति के पास पहुंचकर उसका नाम पता पूछना चाहा गया तो उक्त व्यक्ति घबरा कर भागने का प्रयास करने लगा, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मीयो ने उसे 20.30 कदम जाते जाते घेर घार कर पकड लिया । पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रविन्द्र चौरसिया पुत्र पारस चौरसिया सा0 वार्ड नं0 19 आजादनगर हाटा कुशीनगर बताया उक्त व्यक्ति की जामा तलाशी की गयी तो उक्त व्यक्ति के पास से एक प्लास्टिक के झोले से कुल 800 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ । उक्त बरादगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 40/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम रविन्द्र चौरसिया पुत्र पारस चौरसिया सा0उपरोक्त को गिरफ्तार कर उक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । इस गिरफ्तारी के दौरान उ०नि० रमेशपुरी,का०वृजेंद्र यादव,अरुण कुमार मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा