Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 13, 2020 | 5:20 PM
727
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चौकीदार अपने दायित्वों का पालन करें: ज्ञानेंद्र कुमार राय (प्रभारी निरीक्षक)
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | मंगलवार को स्थानीय कोतवाली परिसर मे प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय के अध्यक्षता में चौकीदारो का बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक मे प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय ने कहा कि आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा, दशहरा के दृष्टिगत शासन द्वारा दी गयी गाइडलाइंस तथा आदेशो निर्देशो से अवगत कराया गया।बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि चौकीदार सूचना तंत्र के प्रथम ईकाइ है,जहां पर जिस चौराहे पर डयुटी लगे वहाँ चैतन्य रहे, कोराना काल चल रहा है आम जन को माँस्क लगाने का प्रेरणा दे क्योकि बचाव ही सुरक्षा है।अपने अगल बगल नजर रक्खे कही कोई अराजक तत्व दिखे तो तत्काल अवगत करावे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा