हाटा/कुशीनगर | पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया पियूषकान्त राय के कुशल पर्यवेक्षण में वृहस्पतिवार को मुखबीर खास द्वारा थाना को0 हाटा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति एक ट्रक पर गोवंशीय पशुओं को लाद कर गोरखपुर के तरफ से आ रहे है एंव बध हेतू बिहार व पश्चिम बंगाल ले जा रहे है । तथा थोडी ही देर में हाटा पहुचने वाले है यदि जल्दी करके उक्त ट्रक को रोक लिया जाये तो गोवंशीय पशुओ की बरामदगी हो सकती है इस सुचना पर प्रभारी कोतवाल रमेश पुरी मय फोर्स के साथ दो टीमे बनाकर एक टीम ढाढा बुजुर्ग NH 28 व दुसरी टीम थरुआडीह NH 28 कट पर लगायी गयी संदिग्ध ट्रक के आने पर ट्रक को रुकने का इशारा किया गया लेकिन ट्रक चालक द्वारा ट्रक को न रोक कर पुलिसवालो को जान मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर ट्रक चढाने का प्रयास किया पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से अपनी जान बचायी एंव पुनः अगली टीम को सूचित किया गया थरुआडीह NH 28 कट पर सडक पर बैरियर आदि अवरोधक लगाकर उक्त ट्रक को घेरकर रोक लिया गया तथा चेकिंग किया गया तो ट्रक नम्बर UP 23 T 0785 मे 02 व्यक्ति मिले जिनका नाम अक्षय सिंह पुत्र रामदास निवासी जोगा थाना बेवर जिला मैनपुरी व इस्माइल पुत्र मुंशी निवासी मिठापुर थाना इंचौली जनपद मेरथ बताया। ट्रक मे 24 गौवंशीय पशु (बैल) मिले गोवंशीय जिन्हे क्रूरता पूर्वक मुंह पैर बांधकर ट्रक में लादा गया है । उक्त ट्रक को थाना परिसर लाकर बरामद गौवंशीय पशुओ को ट्रक से उतरवाकर परिसर में पेडों से बंधवाकर चारा पानी दिया जा रहा है । एंव अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 65/2021 धारा 307 भादवि व 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । इस दौरा उ0नि0 भिक्खू राय उ0नि0 ओमप्रकाश यादव उ0नि0 श्री चन्दन प्रजापति हे0का0 रामइकबाल राव ,का0 अखिलेश गुप्ता का0 आकाश मौर्या का0 देवेन्द्र सिंह का0 देवनरायन का0 धमेन्द्र आदि रहे।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…