Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 4, 2021 | 4:27 PM
1007
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | वृहस्पतिवार को स्थानीय कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पीयुषकांत राय के पर्यवेक्षण चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व अभियान के क्रम मे मुखबिर के जरिए एक पिकप मे लदे छः राशि गोवंशीय पशु सहित दो पशुतस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाठक अपने हमराहियों के साथ क्षेत्रिय भ्रमण पर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि कोतवाली क्षेत्र के दुबौली पुल के पास पशुतस्कर एक पिकप मे गोवंशीय पशुओ को बिहार ले जाने के प्रयास मे है।उक्त सुचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक अपने हमराहियों के साथ पहुच घेराबंदी किया जहां उक्त पिकप पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास कर भागने लगा, जहां वह घेरा बंदी कर पिकप को पकडा जहां पिकप मे छः राशि गोवंश क्रूरता पूर्वक बधे मिले।वहीं पुलिस ने दो पशुतस्करो को गिरफ्तार किया पुछताछ के दौरान अपना नाम शाहरूख खाँ पुत्र तैय्यब निवासी परसौना भरटोलिया थाना रामकोला, तथा बिसमिल्लाह पुत्र गोशली निवासी गडेरीपट्टी थाना हाटा बताया।पुलिस ने उक्त लोगो के बिरुद्व गोवध अधिनियम सहित अंय धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।गोवंश बरामद करनेवाले वाले टीम मे एस आई भूपेंद्र प्रताप सिंह चौहान, हेका राम इकबाल राव,रमाशंकर प्रसाद, का०आकाश मौर्या, अखिलेश, चंद्रप्रताप यादव आदि शामिल रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा