Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 6, 2020 | 4:37 PM
727
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर | मंगलवार को स्थानीय तहसील परिसर के सभागार में जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व, भूमि विवाद, विकास, पुलिस, जिला पूर्ति, विद्युत विभाग आदि विभागों की समस्याओं को फरियादियों ने दी जिसके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 111 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा निजीकरण को लेकर कार्य बहिष्कार के वजह से भीषण गर्मी में विद्युत संचालित नहीं होने का समस्या ज्यादा रहा।इस मौके पर आए कुल 111 मामलों में दस शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व पुलिस थानों को शिकायतों का नियामानुसार तत्काल निस्तारण करने के लिए निर्देश दिये।इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी,सीओ कसया पियूष राय, तहसीलदार सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार योगेन्द्र पांडेय, ईओ अजय कुमार सिंह,बीडीओ हाटा जोखन प्रसाद, बीडीओ सुकरौली संदीप सिंह,बीइओ हाटा विजय गुप्ता,मोतीचक सत्य प्रकाश कुशवाहा,एआरओ रविन्द्र सिंह, कोतवाल ज्ञानेंद्र कुमार राय सहित अन्य मौजूद रहे।
Topics: हाटा