Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 6, 2020 | 6:05 PM
949
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद व क्षेत्राधिकारी कसया पीयूष कांत राय के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुद्ववार को उ०नि० ओमप्रकाश यादव व का० धूपचंद द्वारा हाटा कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 20/ 2020 धारा 363/ 366/ 376 भा.द.वि 5/6 पास्को एक्ट में वांछित चल रहे थाने का टॉप टेन अभियुक्त गोविंद प्रजापति पुत्र पूर्णमासी प्रजापति सा रामपुर सोहरौना केवही टोला थाना हाटा जनपद कुशीनगर को उसके घर से गिरफ्तार किया । अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है!
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा