Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 13, 2020 | 7:50 PM
830
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय तहसील में तैनात तहसीलदार सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा की माता कलावती देवी का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया।वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं। सोमवार को उनके पैतृक गांव सिद्ध टिकट प्रयागराज के मुक्तिधाम में उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया।
मंगलवार को तहसीलदार सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा की माता की निधन की सूचना पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने शोक सभा रखा, जिसमें समस्त राजस्व परिवार ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान किए जाने हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया
इस मौके पर नायब तहसीलदार योगेन्द्र पांडेय, लेखपाल संघ के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, रामेंद्र तिवारी, नितिन उपाध्याय,संजय गुप्ता,अजय सिंह, किशोरी लाल, रामानंद प्रसाद सहित समस्त राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
Topics: हाटा