Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 26, 2020 | 4:40 PM
689
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर सोमवार को तहसील परिसर मे प्रदेश सरकार के निर्देश पर महिलाओं की सुविधाओं के लिए प्रभारी उपजिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने महिला हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया।
प्रभारी उपजिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शासन केमंशा केअनरुप तहसील परिसर मे हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया गया है तहसील क्षेत्र केमहिलाओं को इधरउधर उधरसे भागदौड़ नहीं करना पडेगा हेल्पडेस्क के माध्यम सेउनको सहयोग मिलेगा और उनको अनर्गल भागदौड से राहत मिल जाएगा।इस दौरान नायब तहसीलदार योगेंद्र कुमार पांडेय,मधु श्रीवास्तव, मनीषा शुक्ला,मोहनकुमार,एड० चंद्रभूषण पांडेय आदि मौजूद रहे
Topics: हाटा