Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 12, 2021 | 4:16 PM
1047
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | शनिवार को स्थानीय पुलिस द्वारा नूरुल बसर पुत्र इरशाद खान नि0 वार्ड न0 25 की सूचना पर कि एक व्यक्ति जो मेरे घर से चोरी कर भाग रहा था मौके पर ही पकड लिया गया है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाठक मय हमराह सूचना देने वाले के घर पंहुचकर पकडे गये अभियुक्त के कब्जे से 5000 रुपया नगद व 2 अदद कान की बाली व 2 अदद पायल सफेद रंग की बरामद की गयी । तथा अभियुक्त रमजान पुत्र यासीन नि0 वार्ड न0 23 आजाद नगर कस्बा हाटा कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर को मानवाधिकार आयोग व माननीय न्यायालय के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुये समय करीब 10.30 बजे हिरासत पुलिस मे लेकर थाना आकर मु0अ0स0 98/21 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । पकडे गये अभियुक्त के ऊपर पहले भी अंय धाराओ में स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत है।इस दौरान उ0नि0 रमेश पुरी,का0दीपक कुमार आदि अंय रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा