News Addaa WhatsApp Group link Banner

हाटा: दो युवकों को पुलिस ने किया आर्म्स एक्ट मे चालान

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 24, 2020 | 6:11 PM
914 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हाटा: दो युवकों को पुलिस ने किया आर्म्स एक्ट मे चालान
News Addaa WhatsApp Group Link

वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा

आज की हॉट खबर- कुशीनगर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल : इंस्पेक्टर से लेकर...

हाटा कुशीनगर | बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के दिशानिर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह व क्षेत्राधिकारी पियुषकांत राय के पर्यवेक्षण मे शनिवार को ब०उ०नि०अमित कुमार राय व उपनिरीक्षक धर्मदेवचौधरी नेतृत्व मे वांछित,वांरटी, तथा दुर्गापूजा त्यौहार के मददेनजर पुलिसटीम क्षेत्रीय भ्रमणमे थी कि मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि
सिंहपुर से मधवापुर जाने वाले रास्ते पर पडने वाली पुलिया पर कुछ संदिग्ध लडके चोरी की योजना बना रहे है तथा उनके पास औजार भी है,सूचना मिलते ही पुलिसटीम मय फोर्स मौके पर पहुचे जहां पुलिस को देखते ही संदिग्ध भागने लगे।पुलिस ने उंहे दौरा कर पकडा जमा तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद सब्बल और एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ,नाम पता पुछने पर अपना नाम सैफ अंसारी पुत्र अलाउद्दीन सा० वार्ड न०19आजाद नगर हाटा व दीपक पुत्र लालबहादुर सा०घोरटप भिस्वा थाना हाटा कुशीनगर बताया,उपरोक्त व्यक्तियो मे पहले के पास से जहां चाकू बरामद हुआ वहीं दुसरे के पास सेएक अदद सब्बल बरामद हुआ।पुलिस ने बरामदगी के आधार पर उपरोक्त युवको के बिरुद्ध पुलिस ने मुकदमा अ०सं०462/20धारा 401भा०द०वि० बनाम सैफ अंसारी आदि०4नफर व 463/20धारा4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी।
इस दौरान हे०का० सुरेशराम,का०विजय कुमार भी मौजूद रहे।

Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking