Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 21, 2020 | 4:47 PM
772
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेद प्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर| बुद्ववार को स्थानीय उपनगर मे भारत के क्रांतिदूत नेताजी सुबाषचंद्र बोस द्वारा आजाद हिंद फौज गठित की गयी थी।जिसका 77वाँ स्थापना दिवस नमो सेना के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार रुगटा की अध्यक्षता मे मनाया गया।इस अवसर पर नमो सेना के प्रदेव अध्यक्ष सुधीर कुमार रुगटा ने कहा कि 21अक्टूबर1943 को सिंहापुर में नेताजी सुबाषचंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति के हैसियत से स्वतंत्र भारत अस्थायी सरकार बनायी थी जिसे जापान ने 23अक्टूबर 1943को मान्यता दी थी, नेता जी को इस सरकार का प्रथम प्रधानमंत्री भी कहा जाता है।आगे श्री रुगटा ने कहा कि अंग्रेजो द्वारा गुलामी की बेडियों मे जकडी भारत माँ के एक सच्चे बीर स्पूत के तौर पर नेता जी सुबाष चंद्र बोस को दर्जा हासिल है।इस अवसर पर सुधीर उपाध्याय, शैलेश गुप्ता, गोपाल वर्मा, कौशलमणि, संजीवराव,अंकुरराव, मनीष मद्वेशिया ,धंनजय शाही, अरविंद उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा