Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 12, 2021 | 3:40 PM
710
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत डुमरी चुरामन छपरा में बीती रात महाशिवरात्रि के अवसर पर डुमरी चुरामन छपरा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती तथा भगवान भोलेनाथ के चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया। आयोजकों द्वारा आये अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया।ततपश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा माँ सरस्वती की वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति गांव के ही युवाओं व बच्चो द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से आग लगी प्रधानी के चुनाव में,होली खेले मसाने में,तेरी मिट्टी में मिल जावा व अनाथ बच्चों पर मार्मिक गीत का मंचन किया गया। जिसकी सराहना उपस्थित दर्शको द्वारा खूब की गयी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बतौर मुख्य अतिथि डॉ रागिनी मिश्र ने कहा कि नृत्य व गायन की कला भी व्यक्ति के विकास में सहायक होती है और गांव के बच्चें इसमें प्रमुखता से अपनी भागीदारी निभा रहे जो हमारे गांव के भविष्य के लिये अच्छा संकेत है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विशिष्ट अतिथि डॉ आशुतोष मिश्र ने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिये शिक्षा व खेल के साथ-साथ संगीत में भी रुचि आवश्यक है। उन्होंने ने कहा कि मुझे आज अपार खुशी मिली यह देखकर की हमारे गांव के बच्चों में अपार प्रतिभा छुपी है जिन्हें हम ऐसे ही कार्यक्रम से निखार सकते है और उन्हें उचित मंच पर पहुँचा सकते है। डॉ मिश्र ने आयोजक के प्रति साधुवाद देते हुये कहा कि ऐसे कार्यक्रमो में मेरा सहयोग हमेशा रहेगा। बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता व जिला पंचायत उम्मीदवार पवन दुबे ने कहा कि आज यह कार्यक्रम देखकर मुझे ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में इस गांव का नाम जिले नही बल्कि पूरे प्रदेश में अपना परचम लहरायेगा इन बच्चो के प्रतिभा के दम । उन्होंने बाल कलाकार कल्लू की खूब प्रशंशा की और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील मिश्र उर्फ दादा व सफल संचालन रामदेव पटेल ने किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा मेडल व दीवाल घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया। अंत मे आयोजक इंद्रेश पटेल व नितेश मद्देशिया द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाने वालों में अर्पिता, रंजना, वंदना,श्वेता,कल्लू,सामदेव, दशरथ,राजकिशोर,राहुल,विकाश,
आकाश,सत्यम आदि प्रमुख रहे।
इस दौरान निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम जयसवाल,रमेश मिश्र,संजय मिश्र,डिम्पल पांडेय, चन्द्रभूषण पांडेय,राजकुमार मद्देशिया,योगेंद मद्देशिया,सोनू मद्देशिया,कौलेश सिंह,अखिलेश मद्देशिया,बिग्गु,मंगल,लालबहादुर,मंगरु सहित सैकड़ो की संख्या में गांव की महिलाये व पुरुष मौजूद रहे।
Topics: हाटा