Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 15, 2020 | 3:39 PM
1114
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर | पिडीतो को त्वरित न्याय दिलाना व क्षेत्र में शांति सुरक्षा उपलब्ध करना मेरा लक्ष्य है।फरियादियों की फरियाद पर त्वरित कार्यवाही कर अराजकतत्वो के मंसूबों को ध्वसत किया जाएगा।शासन के मंशा के अनरुप कार्य किया जाएगा।उक्त बाते वृहस्पतिवार को कोतवाली परिसर मे प्रेस प्रतिनिधियो के साथ प्रेसवार्ता के दौरान नवागत प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाठक ने कही.
श्री पाठक ने कहा कि अराजकता व अराजकतत्वो को बर्दाश्त नही किया जाएगा।अबैध कारोबारियों के बिरुद्व अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी ।महिलाओं के साथ किसी प्रकार के अराजकता बर्दाश्त नही किया जाएगा।क्षेत्र में शांति व्यवस्था व कानून का राज स्थापित करना मेरा लक्ष्य है।फरियादी अपनी फरियाद कभी किसी भी समय कर सकते हैं या मिल सकते है, पीडितों के लिए हाटा पुलिस हर पल तत्पर व तैयार है।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा