Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 25, 2020 | 8:34 PM
621
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | स्थानीय उपनगर सहित आस पास के क्षेत्रो मे दुर्गा पूजा दशहरा /शांति व सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक जे पी पाठक ने नगर सहित कोतवाली क्षेत्र के झाँगा बाजार, ढाढा सुकरौली बाजार सहित अंय जगहो पर किया फ्लैगमार्च और मातहतो को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।इस दौरान नगर चौकी इंचार्ज विजय शंकर सिंह,चौकी इंचार्ज सुकरौली सुरेंद्र बहादुर सिंह, का० अखिलेश गुप्ता, चंदन कुमार,आकाश मौर्या, म०का० प्रियंका, गोमती त्रिपाठी, महिमा शुक्ला, सहित एक प्लाटून पी एस सी बल मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा