Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 10, 2021 | 7:52 PM
723
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | महाशिवरात्रि महापर्व के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक जे पी पाठक अपने हमराह का0आकाश मौर्या,प्रीतू शुक्ला आदि अन्य के साथ नगर के काशी विश्वनाथ मंदिर,सिद्वपीठ करमहा, सहित आदि अन्य मंदिरों का निरीक्षण किया और वहां के महंथ लोगो से पर्व के अवसर पर होने वाले श्रंद्वालुओ के आवागमन के सम्बंध मे जानकारी लिया और मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक जे पी पाठक ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर श्रंद्वालुओ को कोई परेशानी न हो इसलिए मंदिरों का निरीक्षण किया गया है। पुलिस प्रशासन त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने को कटिबद्ध है।किसी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा