हाटा नगर/कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय बजट को लेकर काफी उत्साहित है। ऐसे में संगठन के कार्यकर्ता बजट की खूबियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। इस निमित्त क्षेत्र, जिला और मंडल इकाई स्तर की बैठक होगी। यहां प्रस्ताव के माध्यम से बजट की खूबियों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभिनन्दन पत्र भेजा जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के क्रम शुक्रवार को पडरौना आए गोरखपुर क्षेत्र के मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन ने यह जानकारी पत्रकारों को दी। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है। इस बजट में हर क्षेत्र और सभी वर्गों के हित का ख्याल रखा गया है। वित्तीय वर्ष 2021-,22 के लिए बजट की खूबियां जनता तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने 5 से 14 फ़रवरी तक अभियान चलाने का निर्णय लिया है। अभियान के प्रथम चरण में हर जिले में भाजपा का कोई वरिष्ठ पदाधिकारी पत्रकारों से मुखातिब होगा। दूसरे चरण में बजट की खूबियों को बताने के लिए क्षेत्र, जिला और मंडल पर परिचर्चा या गोष्ठी आयोजित होगी। तीसरे चरण में इन तीनों सांगठनिक इकाई स्तर पर बैठक आहूत कर प्रस्ताव पारित कराया जाएगा। इस प्रस्ताव को अभिनन्दन पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। भाजपा संगठन के अलावा नगर निकाय, व्यापारिक, किसान, उद्यमी आदि संगठनों से बजट को लेकर प्रधानमंत्री को अभिनन्दन पत्र भेजवाने की योजना है। मीडिया प्रभारी के अनुसार पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा 28 जनवरी से लेकर 28 फ़रवरी तक चार चरणों में अभियन तय है। प्रथम चरण में मंडल स्तर की बैठकें सम्पन्न हो चुकी हैं। दूसरे चरण की जिला पंचायत वार्ड वार बैठकें 5 फ़रवरी से 12 फ़रवरी तक होने वाली थी, लेकिन अब यह बैठक 15 फ़रवरी से शुरू होगी। 5 से 14 फ़रवरी तक भाजपा की टीम बजट की खासियत के प्रचार प्रसार में लगेगी। इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जाएगा। एक अन्य जानकारी देते हुए बताया भाजपा के वैचारिक अधिष्ठान के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी पुण्यतिथि आगामी 11 फ़रवरी को हर बूथ पर मनाने की योजना है। इस बाबत संगठन नेतृत्व से दिशा निर्देश प्राप्त हो गए हैं।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…