Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 23, 2021 | 6:54 PM
534
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप वित मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत बजट से प्रदेश का समग्र व समावेशी विकास होगा। विशेष कर पुर्वांचल में विकास की गाड़ी तेज गति से दौड़ेगी।बजट पर अपने प्रतिक्रया देते हुए बरिष्ठ भाजपा नेता ऋषि त्रिपाठी ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा।
श्रीत्रिपाठी ने कहां कि बजट में सभी के लिए स्वास्थ्य,युवाओ के लिए शिक्षा के साथ कोचिंग महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण की व्यवस्था, महिलाओं युवाओं के रोजगार की अवसर, फसलों की सिंचाई के लिए संसाधन, गांवों में पेयजल बिजली और गरीबों के लिए आवास की के साथ शौचायल के लिए धन आवंटित कर हर क्षेत्र का ख्याल रक्खा गया है। गोरखपुर कुशीनगर मे एयरपोर्ट को बिकसित करने की योजना सरकार की पूर्वांचल के विकास की प्रतिबद्वता को दोहराती है। सरकार का बजट स्वागत योग्य है।
Topics: सरकारी योजना हाटा