Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 30, 2020 | 2:54 PM
1270
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के दिशानिर्देश मे अपरपुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी पीयूषकांत राय के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी कोतवाल अमितकुमार राय अपने हमराह के साथ सोमवार को सुबह 9.30बजे क्षेत्रिय भ्रमण पर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि एक ट्रक मे गोवंश बध हेतू जा बिहार जा रहा है ,कि सूचना पर उपनगर के गोरखपुर चौराहे पर पुलिस ने घेराबंदी किया तभी ट्रक नम्बर यू पी 79 टी 6062आता दिखा।पुलिसको देखते हीचालक व पशुतस्कर ट्रक छोडकर भागने लगे,मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों नेभाग रहे पशुतस्करो को दौरा कर पकडा।पुछताछ के दौरान अपना नामपता सानू पुत्र इसरार ,मुर्सवीन पुत्र मुस्तकीम,निवासी गाँव दलेलनगर थाना अजीत मल्ल जनपद औरेया,जुम्मन पुत्र रियाज ,अजीम पुत्र निजाम निवासी गाँव बाबरपुर थाना थाना अजीममल्ल जनपद औरेया बताया ।पुलिसद्वारा जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो बीस राशि गोवंश बरामद हुए।पुलिस ने उपरोक्त गौतस्करों के बिरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी।इस गौ बरामदी के दौरान नगर चौकीइंचार्ज राजीव कुमार सिंह उ० नि० दिनानाथ यादव,का० देवेंद्र सिंह,आकाशमौर्या,रामबेलास यादव, हरेंद्र कुमार,म०का०संजना ,पुजा आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा