Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 10, 2021 | 8:41 PM
597
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | शनिवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के वरवाछतर दास के विश्वकर्मा चौराहे पर बरवाछतर गाव निवासी हरिसिंह का खेत है जहां कम्बाइन से गेहूं कटवाने के बाद हरिसिंह के मना करने के बाद जबरिया भूसा मशीन मालिक खेत में भूसा बनाने लगा ,भूसा बनाने के बाद खेत मालिक ने गेहू की मांग किया जिसपर भुसा मशीन मालिक ने अपने बगल के गांव भिस्वा बाजार से दर्जनो लोगो को बुला कर खेत स्वामी हरि सिंह व उनके दो भतीजो को दौडा कर चौराहे तक लाठी डंडा से दबंगों ने पीटा।घटना की सूचना मिलने पर जहा112नम्बर सहित थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुची परंतु पुलिस के पहुचने के पहले दबंग घटना स्थल से फरार हो गये थे इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक जे पी पाठक ने बताया कि हल्का बिबाद हुआ पुलिस टीम भेजा गया मामले का जांच किया जा रहा है, दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। अराजकता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष से कोई तहरीर थाने में नही दिया था।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा