हाटा/कुशीनगर | स्थानीय विकास खंड परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें 24 वर वधू जोड़ों के विवाह संपन्न कराये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पवन केडिया सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पहुंच कर वर वधू को आशीर्वाद दिया।
सोमवार को हाटा खण्ड विकास कार्यालय परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 21 हिन्दू रीतिरिवाज से व 3 मुस्लिम रीतिरिवाज से विवाह सम्पन्न हुए। पंडित विनोद तिवारी ने हिन्दू विवाह संपन्न कराये। जबकि निकाह मौलवी ने पढ़ाये।
इस मौके पर विधायक पवन केडिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिये गये सूत्र को सार्थक करते हुए प्रदेश सरकार बेटी के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक आर्थिक सहयोग की योजना संचालित कर रही है।इसी के तहत हर गरीब के बेटी की शादियां कराई जा रहीं हैं। विधायक श्री केडिया ने कहा कि सरकार जन्म से लेकर शिक्षा तक कन्या सुमंगला योजना में 15 हजार रूपये दिये जा रहे है। विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष मोहन वर्मा ने सभी वर वधू को आशीर्वाद प्रदान कर उनके मंगलमय जीवन की कामना किया। एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब तक हजारों गरीब बेटियों के हाथ पीले हो चुके है। बीडीओ जोखन प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा हर जोड़े को 35हजार रुपए खाते में व दस हजार रुपए का सामान तथा 6 हजार रूपए व्यवस्था पर व्यय की जा रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रमुख प्रतिनिधि लल्लन चौधरी ने सभी वर वधू को आशीर्वाद दिया और सभी से वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की। कार्यक्रम का संचालन मजीबुल्लाह राही ने किया।इस दौरान एडीओ पंचायत विनोद कुमार द्विवेदी, एडीओ समाज कल्याण विजय कुमार राय, एडीओ रागिनी मिश्र,ग्राम प्रधान प्रेम प्रकाश दूबे,नंद किशोर यादव, चन्द्रशेषर सिंह, बी एन राव,आशा रानी,पवन कुमार, दिलीप पांडे, नितेश कुमार राय,मंजू शाक्या, मयंक कुमार, सहित अन्य गणमान्य लोगों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया।
चित्र परिचय हाटा वर बधू को आशीर्वाद देते विधायक व अंय।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…