Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 1, 2021 | 5:18 PM
954
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को उपनगर स्थित सेलिब्रेशन लान में 55 जोड़े विवाह बंधन में बंध गये। जहां हिंदु व मुस्लिम एक ही मंडप में नजर आये। सभी जोड़ों को विवाह के बाद घरेलू सामान सहित शादी के प्रमाण पत्र दिए गये। शादी में बैंड बाजे के साथ भोज का भी लोगों ने आनन्द लिया। सामूहिक विवाह के लिए 53 हिंदू जोड़े व 2 मुस्लिम जोड़ों ने नगर पालिका परिषद हाटा में पंजीकरण कराया था। विद्वान आचार्य लोकपति मिश्र उर्फ मुन्ना बाबा व आशुतोष उपाध्याय ने हिंदू युवक युवतियों की शादी वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न कराई। वहीं मुस्लिम रीति रिवाज से मुस्लिम युवक युवतियों की शादी संपन्न कराया गया। सांसद विजय दुबे, नपाध्यक्ष मोहन वर्मा, जिलाध्यक्ष प्रेम चंद्र मिश्र, जयप्रकाश शाही, अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार सिंह व नपा के सभासदों ने नव दंपत्तियों को मोबाइल फोन, कपड़े, बर्तन, श्रृंगार के सामान, मिष्ठान, उपहार स्वरूप देकर शुभ कामनाएं दी।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्य नाथ की सोच है कि आर्थिक रूप से कमजोर युवक युवतियों की शादी सामूहिक रूप से कराई जाय। सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर भाजपा कार्य कर रही है।
श्री दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत सरकार आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों की बेटी का विवाह कराती है। पूरे प्रदेश में ऐसे परिवारों को चिन्हित करके उनकी बेटियों का विवाह पूर्ण रीति रिवाज से कराया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक मां बाप का सपना होता है कि वह अपने बेटी का कन्यादान अपने जीते जी कर सके। उसी सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार सामूहिक विवाह योजना चला रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा ने कहा कि हर गरीब परिवार की तमन्ना होता है कि उनके पुत्र पुत्रियों की शादी में वरिष्ठ जन आए जो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह ने पूरी कर दी।
श्री वर्मा ने कहा कि नगर पालिका हर साल सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करेगी। उन्होंने नपा के सभासदों सहित अन्य लोगों के सहयोग के लिए आभार प्रगट किया। कार्यक्रम का संचालन सोमेश कुमार चतुर्वेदी ने किया। गायक बलिराम व रामप्यारे भारती द्वारा मंगल गीत गाये गए।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती रश्मि मिश्रा, तहसीलदार सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा,ईओ अजय कुमार सिंह, ईओ कसया प्रेम शंकर गुप्ता,मंडल अध्यक्ष हाटा उदयभान कुशवाहा, मनीष चौरसिया, सुभाष प्रसाद, मुंशी सिंह, जयप्रकाश जयसवाल, बबलू तिवारी, सुकई मद्धेशिया, दिग्विजय सिंह, मुकेश यादव,अर्जुन मौर्या, देवेंद्र मिश्रा, अमरीश पटेल, सुशील चौहान, जगरनाथ यादव, रफीउल्लाह, प्रदीप गुप्ता, योगेंद्र मणि,अछैवर मणि,पंकज भारद्वाज,अजय सिंह, संतोष श्रीवास्तव, अमरनाथ यादव, अखिलेश दास गुप्ता, वेद प्रकाश त्रिपाठी, निखिल उपाध्याय, बाबूनंदन सिंह, श्रीप्रकाश मिश्र, पवन केसरवानी, आशुतोष मिश्र सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: सरकारी योजना हाटा