Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 24, 2020 | 3:58 PM
1216
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव भिस्वां बाजार में बीते बृहस्पतिवार की सुबह एक 18 वर्षीय युवक शैलेश कुमार गौड़ का शीशम के पेड़ में फंदे से लटकता मिला। जहां सूचना पर पहुंची हाटा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। उक्त प्रकरण में पूर्व सांसद बालेश्वर यादव के नेतृत्व में बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक युवक के घर पहुंच परिजनों को ढ़ाढ़स बढ़ाया और परिजनो को ढांढस बढ़ाते हुए न्याय दिलाने की मांग करते हुए परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दिलवाया। शनिवार को पूर्व सांसद बालेश्वर यादव के नेतृत्व में बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र भारती शिवांग सिंह पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत कसया पप्पू मद्धेशिया राज मंगल भारती सहित दर्जनों बसपा कार्यकर्ता भिस्वा पहुंचे और परिजनों को धाढस बढ़ाया। परिजनों को हत्या का केस दर्ज कराने का आश्वासन दिया।कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश पाठक को नामजद तहरीर दी। मृतक की मां सविता देवी ने बताया कि बीते 18 अक्टूबर को मेरे लड़के शैलेश को अवैध संबंध का आरोप लगाते हए एक व्यक्ति ने पंचायत के लिए अपने घर बुलाया और गांव के ही कुछ लोगों के मौजूदगी में देख लेने की धमकी भी दी थी। पंचायत के 4 दिन बाद देर रात मृतक युवक के बड़े भाई से गांव के ही कुछ लोगों से मारपीट व विवाद हुआ उसके बाद मृतक के बड़े भाई ने 100 नंबर पुलिस को सूचना भी दी।घटना के बाद देर रात तक मै लड़के को ढूंढती रही लेकिन अगले दिन भोर में बेटे का शव शीशम के पेड़ से फंदे में लटकता मिला।
Topics: हाटा