News Addaa WhatsApp Group link Banner

हाटा: युवा समाजसेवी ने दर्जनों गाँवो के छठ घाट का किया निरीक्षण और किया आवश्यक व्यवस्था

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: Nov 20, 2020 | 4:56 PM
776 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हाटा: युवा समाजसेवी ने दर्जनों गाँवो के छठ घाट का किया निरीक्षण और किया आवश्यक व्यवस्था
News Addaa WhatsApp Group Link

हाटा/कुशीनगर | युवा समाजसेवी ई. ऋषि त्रिपाठी द्वारा 334 हाटा विधानसभा के गोपाला, धनहां,महुअवां, तुर्कडीहा, कन्हौली, सिंहपुर, थरूआडीह, मुंडेरा उपाध्याय, भडंगवाँ, रामपुर सोहरूना, मोतिपकड़, पिडरा, सहबाजपुर , मठिया, नारायणपुर, भडकुलवा, आदि छठ घाटों का अपने युवा साथियों के साथ निरिक्षण किया। तथा विगत वर्ष के भाँती इस वर्ष भी उगते सूर्य को अर्घ देने के लिए आने वाली व्रती माताओं बहनों के लिए उनके द्वारा निःशुल्क बटने वाले चाय व जलपान के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए। उक्त अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ का कठिन व्रत रखने वाली माताओं बहनों की सेवा करने का यह हमरा छोटा सा प्रयास है। छठ मैया सबकी मनोकामनाएं पुर्ण करे यही मेरी सबको शुभकामना है।
इस दौरान सुभाष पांडेय, मुन्ना सिंह, शैलेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, वि पी सिंह, बंटी सिंह, अभिषेक पांडेय, अतुल पाठक, अवनीश ओझा, सूरज मिश्रा, अमित मिश्रा, गौरव राय, शिवम् मिश्रा, बनवारी दुबे, अमित शाह,अरविंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

Topics: हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking