Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 20, 2020 | 4:56 PM
776
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | युवा समाजसेवी ई. ऋषि त्रिपाठी द्वारा 334 हाटा विधानसभा के गोपाला, धनहां,महुअवां, तुर्कडीहा, कन्हौली, सिंहपुर, थरूआडीह, मुंडेरा उपाध्याय, भडंगवाँ, रामपुर सोहरूना, मोतिपकड़, पिडरा, सहबाजपुर , मठिया, नारायणपुर, भडकुलवा, आदि छठ घाटों का अपने युवा साथियों के साथ निरिक्षण किया। तथा विगत वर्ष के भाँती इस वर्ष भी उगते सूर्य को अर्घ देने के लिए आने वाली व्रती माताओं बहनों के लिए उनके द्वारा निःशुल्क बटने वाले चाय व जलपान के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए। उक्त अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ का कठिन व्रत रखने वाली माताओं बहनों की सेवा करने का यह हमरा छोटा सा प्रयास है। छठ मैया सबकी मनोकामनाएं पुर्ण करे यही मेरी सबको शुभकामना है।
इस दौरान सुभाष पांडेय, मुन्ना सिंह, शैलेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, वि पी सिंह, बंटी सिंह, अभिषेक पांडेय, अतुल पाठक, अवनीश ओझा, सूरज मिश्रा, अमित मिश्रा, गौरव राय, शिवम् मिश्रा, बनवारी दुबे, अमित शाह,अरविंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Topics: हाटा