हाटा/कुशीनगर । राजकीय महाविद्यालय ढाढा में रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर केवल पाँचवे दिन कोरोना नामक महामारी के बचाव के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डा०उषा किरण शर्मा के निर्देशन में रासेयो के प्रभारी डा०चैतन्य कुमार द्वारा जागरूकता रैली निकाल कर ग्राम बल्डीहा के ग्रामीणों को बचाव के लिए जागरूक किया।
बौद्विक सत्र मे डा०संजय कुमार खरवार ने .कैरियर काउंसलिंग,बिषय पर अपने बिचारो को रखते हुए बताया कि आधुनिक युग मे यह अति आवश्यक है कि पढाई के साथ साथ कैरियर का चुनाव करते हुए उसी प्रकार की पढाई करे जिससे की उंहे बहुत कठिनाई न हो कैरियर के चुनाव मे इसके लिए बहुत ही आवश्यक है कि फढाई के साथ प्रतियोगिता की भी तैयारी करे ।अंत मे स्वय सेवक व सेविकाओं द्वारा संकल्प गीत व राष्ट्र गान गाकर शिविर के पंचम दिन का समापन किया गया।इस अवसर पर मोहित कुमार, राजेश कुमार, हरिकेश बहादुर मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…