हाटा/कुशीनगर | राजकीय महाविद्यालय ढाढा में रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवे दिन प्राचार्या डा०उषाकिरण शर्मा के निर्देशन में रा ०स०यो० के प्रभारी चैतन्य कुमार द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा का दायित्व का बोध कराने के लिए शपथ दिलाया गया।
बौद्विक सत्र मे डा०अभिषेक कुमार मिश्र ने कहा कि सम्मान सुरक्षा व आत्मनिर्भरता की भावना नारी के एक परिपक्व वह स्थिर दृष्टि का निर्माण करती है,इसी क्रम मे श्रीमिश्र ने चौरीचौरा शताब्दी समारोह पर अपना बिचार रखते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने किस तरह ब्रिटिश हुकूमत का भारत देश छोडने को बाध्य किया चौरी चौरा घटना हमारे शौर्य व पराक्रम का ज्वलंत प्रमाण प्रस्तुत करता है।
।अंत मे स्वय सेवक व सेविकाओं द्वारा संकल्प गीत व राष्ट्र गान गाकर शिविर के छठवे दिन का समापन किया गया।इस अवसर पर डा०आर ०के० श्रीवास्तव,डा०कुंजलाल सिंह,डा०रतनलाल जायसवाल, मोहित कुमार, राजेश कुमार, हरिकेश बहादुर मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…