हाटा/कुशीनगर | राजकीय महाविद्यालय ढाढा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तिसरे दिन स्वयं सेवक एवं स्वयसेविकाओ द्वारा प्रार्थना एवं व्ययाम करने के बाद ग्राम बल्डीहा वह महुआरी चौराहा को जोडने वाले सम्पर्क मार्ग की सफाई किया तथा लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
बौद्विक स्तरीय मे डा०राजेश कुमार श्रीवास्तव ने stress management through leterature and meditation science,विषय पर बिचार रखते हुए कहा कि परिक्षाओ के दौरान परीक्षार्थी अपने मानसिक तनाव को साहित्य एवं ध्यान विज्ञान के माध्यम से कैसे कर सकते है।इसी क्रम मे डा०दुर्गेश कुमार त्रिपाठी ने नया कृषि कानून विषय पर अपने बिचार रखते हुए कहा कि यह नया कृषि कानून किस प्रकार किसानो की बारगेंनिग क्षमता को बढायेगा तथा उन्होंने किसानो के मध्य व्यापत आशंकाओं पर भी बिस्तार से प्रकाश डाला।अंत में स्वयसेवक,व स्वयसेविकाए द्वारा संकल्प गीत व राष्ट्रगान गाकर शिविर के तिसरे दिन का समापन किया गया।इस दौरान डा०राजेश कुमार श्रीवास्तव,डा०अनिल गौतम,डा०दुर्गेश कुमार त्रिपाठी,डा०कुंजलाल सिंह,डा संजय कुमार खरवार,डा०अजय कुमार राय,डा०दिलप्रित कौर,आदि मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…