Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 12, 2020 | 6:09 PM
626
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर : सुकरौली विकास खंड के गाँव बेलवा में सार्वजनिक रास्ते में जलभराव होने से आवागमन बाधित होने से ग्रामीणों में आक्रोश ,विद्या सागर यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसील दिवस व उच्चधिकारियों को कई बार शिकायती पत्र देने के बाद नहीं हुआ आज तक मामले का निस्तारण।
सुकरौली विकास खंड के गाँव बेलवा मे गाँव के सार्वजनिक रास्ते मे जलजमाव के चलते आवागमन बाधित है।ग्रामीण जनता बिमारी फैलने की आशंका से जहां आशंकित है वही ग्रामप्रधान से खंडविकास अधिकारी से अनेको बार कहा गया परंतु धन के अभाव मे नाली का निर्माण नही हो रहा है ।गाँव के सितारेहिंद,रामसमुझ, देवनरायन, बलवंत, केशव, प्रभुनाथ, रमाकांत आदि लोगो ने नाली निर्माण कराने की माँग किया है।
Topics: हाटा