Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 3, 2021 | 8:27 PM
515
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया पीयूषकांत राय के नेतृत्व में आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी शस्त्र जमा अभियान के तहत शनिवार को दस अदद डी बी बी एल व पाॅच अदद एस बी बी एल व तीन अदद रायफल व दो अदद रिवाल्वर,कुल बीस अदद शस्त्र जमा कराऐ गये । स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दो मोटर साइकिल को सीज कर थाना परिसर में खडा करा कर सीजर रिपोर्ट प्रेषित की गयी और पच्चीस वाहनों से 31हजार का ई-चालान किया गया।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा