हाटा/कुशीनगर | योगी सरकार ने जन समस्याओं के अतिशिघ्र समाधान के लिए सीएम जनसुनवाई पोर्टल लांच किया है। वहीं राजस्व विभाग के एक लेखपाल पर फर्जी रिपोर्ट लगा कर मामले को रफा-दफा करने का आरोप एक शिकायतकर्ता ने लगाया है।
हाटा क्षेत्र के गांव बड़हरा निवासी धनंजय सिंह ने शनिवार को स्थानीय कोतवाली में लगे थाना दिवस पर उपजिलाधिकारी हाटा को दिए गए फरियाद में लिखा है कि पिछले 2 दिसंबर 2020को मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर गांव के खलिहान में बन रहे सार्वजनिक शौचालय तथा पहले बने आंगनबाड़ी केंद्र के संबंध में शिकायत दर्ज कराया था। जिसका बिना पैमाईश किए हल्का लेखपाल ने शिकायतकर्ता का फर्जी हस्ताक्षर बना कर निस्तारण कर दिया। शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन के साथ तीन दिन पहले लेखपाल तथा अपने बीच हुए वार्ता का आडिओ भी लगाया है जिसमें लेखपाल ने माना है कि फर्जी हस्ताक्षर बनाया गया है। यही नहीं उक्त लेखपाल एवं शिकायतकर्ता के बीच मोबाइल पर वार्ता का वायरल ऑडियो में ब्यक्तिगत संबंध की दुहाई लेखपाल द्वारा दिया जा रहा है जिसमे वह अन्य भी गलत काम करने को स्वीकार किया है । इस संबंध में उपजिलाधिकारी हाटा प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि उक्त खलिहान की भूमि की पैमाईश करने के लिए एक दुसरे लेखपाल को निर्देश दिया गया है। वहीं वायरल हुए आडिओ की जांच कराने के बाद लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…