हाटा/कुशीनगर | स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बल्डीहा मे हाइबे पर बस का इंतजार कर रहे अधेड को वाइक सवार ने मारा ठोकर,मौके पर हुयी मौत,एक की हालत गम्भीर,रेफर।
सोमवार देरशाम कोतवाली क्षेत्र के बल्डीहा मे लकडी का काम कर शुभकरन पुत्र फौजदार उम्र 45वर्ष निवासी धर्मोली थाना हाटा कुशीनगर साधन के लिए पैदल हाइबे पर चल रहे थे कि पीछे से आ रहे वाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दिया।ठोकर लगने पर जहाँ शुभकरन की मौत हो गयी ।वही वाहन चालक वकील यादव पुत्र राममंगल निवासी महुअवा मस्जिदीया भी गम्भीर रुप से घायल हो गया और उसका पैर टुट गया।घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने एन एच आई के एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया ।घायल के प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकलकालेज रेफर कर दिया।वहीं मृतक के शव को पुलिस अपने कब्जे मे ले कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी ।वही घायलो के इलाज के दौरान कुछ ग्रामीणो ने इलाज मे लापरवाही का आरोप लगातें हुए डाक्टरों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे जिस पर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगो पर हल्का बल प्रयोग करते हुए पाँच लोगो को हिरासत मे ले लिया।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…