Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 30, 2020 | 3:36 PM
991
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | शुक्रवार को स्थानीय उपनगर में हजरत मोहम्द साहब के जंमदिवस के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने नगर मे निकाला जलूस, अमन भाई चारे का दिया संदेश और लोगो से किया मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने का किया अपील।
शुक्रवार को हजरत मोहम्मद साहब के जंमदिन पर उपनगर के सरकारी अखाडे पर तबारक अली के नेतृत्व में युवाओ ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जहां मोहम्मद साहब का जंमदिवस मनाया वही पुरे नगर में जलुस निकाल कर आपसी भाईचारे का जहां संदेश दिया वहीं बच्चो में मिठाई का बितरण भी किया।एक तरफ जहां जलूस निकल रहा था तो दुसरी तरफ मस्जिदों में देश मे अमन भाईचारे ,सलामती के लिए दुआए की गयी।इस दौरान समाजसेवी राशिद खाँ ने कहा कि देश के मुस्लमानो से गुजारिश है कि हजरत मोहम्मद साहब के बताए मार्गों पर चले और हिंदुस्तान और आवाम के लिए अपना योगदान दे।हजरत मोहम्मद साहब ने मानवता ,भाईचारे,का पैगाम दिया है हमको उनके बताए मार्गों पर चलना चाहिए।इस दौरान डा०बब्लू खाँ,शाबिर खाँ,उस्मान अंसारी, रहीश आलम,, फरमान शाह,रुस्तम अंसारी, झंनेबेग, रेहान खाँ,कलामुद्दीन खाँ,सहित इस्लामिया के छात्र भी जहां मौजूद थे,वहीं शांति व्यवस्था के मददेनजर प्रभारी निरीक्षक जे पी पाठक, नगर चौकी इंचार्ज बिजय शंकर सिंह, उपनिरीक्षक विनोद सिंह पुलिस बल के साथ एक प्लाटून पी एस सी बल भी तैनात रहा।
Topics: हाटा