Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 23, 2020 | 3:48 PM
1755
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | सोमवार को स्थानीय विकास खंड के ग्राम सभा सकरौली में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का लोकार्पण व नव निर्मित बुद्ध विहार का लोकार्पण मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया ने बिधिवत पूजन के साथ किया।
इस दौरान विधायक पवन केडिया ने कहा कि भगवान बुद्ध विश्व में शांति की स्थापना हेतु अनेकों देशों का भ्रमण करते हुए शांति की स्थापना हेतु संदेश दिया यह राजघराने में पैदा हुए थे परंतु सत्य की खोज में पूरे परिवार का त्याग कर घर छोड़कर निकल गए और इन्हें एक पीपल के वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ उस जगह को बोधगया के नाम से जाना जाता है। इस कार्यक्रम को रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध, भदन्त ज्ञानेश्वर जी ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर अजीत मिश्र, इन्द्रजीत भाटिया, व्यास जायसवाल, अरूण कुमार सुचित गौड़, रजनीश बर्नवाल, शिवनाथ वर्मा, सुभाष भारती, सहित बौद्ध भिक्षु व आमजन उपस्थित रहे।
Topics: सरकारी योजना हाटा