Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 11, 2020 | 3:58 PM
898
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत हाटा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड सुकरौली के चयनित ग्राम सभा सुबुधिया खुर्द, बढ़या खुर्द, चकनीलकंठ में क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया द्वारा भू स्वामित्व संपत्ति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में 37 जिला भू स्वामित्व योजना मे चयनित हैं जिसमें कुशीनगर जनपद भी चयनित है जिसमें हाटा विधानसभा की पांच ग्रामसभा चयनित है जिसमें तीन ग्रामसभाओ सुबुधिया खुर्द में 173, बढया खुर्द में 142 व चकनीलकंठ मे 79 लोगों में क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया व उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने पहुंचकर भू स्वामित्व सम्पत्ति प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक पवन केडिया ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास लेकर चलती हैं इस योजना से भूमाफियाओ की कमर टूट जायेगी। कोई दूसरे की भूमि पर कब्जा नही कर पायेगा। इस कार्यक्रम को उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी, नपा अध्यक्ष मोहन वर्मा ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, रूदल चौहान, राजेन्द्र गुप्ता, विवेकानंद यादव, चेतन यादव, संजीव जायसवाल, लेखपाल प्रदीप गुप्ता, रजनीश बर्नवाल, संजय मद्धेशिया, हरिन्द्र राव, अरुण पांडेय, शिवनाथ वर्मा, पिन्टू सिंह, विकास तिवारी, गोरख सिंह आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा