Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 15, 2020 | 9:08 PM
998
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | मोतीचक में स्थित पट्टन माइनर नहर के सिल्ट सफाई का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया ने पूजा अर्चन कर किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों के उन्नति एवं उनके विकास के लिए गम्भीर है किसानों की हित सर्वोपरि हैं। नहरों माइनरो की समय से सफाई होने से किसानों को सिंचाई में लाभ मिलेगा। विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिंचाई हेतु नहरों, माइनरो व ड्रेनों मे समय से पानी उपलब्ध करावें। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता दुर्गेश सिंह, पिन्टू सिंह, नन्देश गुप्ता, चन्द्रपाल कन्नौजिया, अरुण पांडेय, हरिन्द्र राव, रजनीश बर्नवाल, शिवनाथ वर्मा, बिट्टू मल्ल, देव मिश्र सहित अंय मौजूद रहे।
Topics: हाटा