Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 1, 2021 | 6:38 PM
1016
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 गोपालपुर बिरइचा में गुरुवार की दोपहर हाई टेंशन बिजली का तार टूट जाने से अचानक गेहूं के खेत में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते दर्जन भर से अधिक किसानों का लगभग 10 एकड़ गेहू की फसल जल कर राख हो गई। किसान रामलक्षण, प्रदीप, महाराज, सुनील, बृजेश गौड़, आदि किसानों की लगभग 10 एकड़ फसल जल कर राख हो गई।ग्रामीणों ने मौके पर मिट्टी, पानी आदि डालकर आग पर काबू पाया। पीड़ित किसानों ने बताया कि जर्जर बिजली के तारो को बदलने की मांग बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार की गर्ई किंतु विभाग ध्यान नही दे रहा है। मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा, नायब तहसीलदार योगेंद्र पांडेय व लेखपाल अजय सिंह ने पहुंच किसानों को क्षति पूर्ति दिलाने का भरोसा दिया।
Topics: हाटा