हाटा/कुशीनगर।चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर शहीद स्मारक पर गुरुवार को सायंकाल शहीदों को समर्पित कवि गोष्ठी में कवियों ने अपने जीवंत रचनाओं से लोगों को काफी प्रभावित किया।
कवि गोष्ठी के मुख्य अतिथि विधायक पवन केडिया व अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा रहे उपजिलाधिकारी राकेश सिंह रहे।शुभारंभ भोजपुरी के कवि छेदी प्रसाद गुप्त विवश ने वाणी वंदना से किया।भोजपुरी के सिद्धहस्त कवि धर्मदेव सिह आतुर ने अपनी लोकप्रिय रचना
“पसरल बबूर गांव गांव, डंसे लागल पीपर के छांव।सुनाया तो पाण्डाल मे लोगों की तालियो की गड़गडाहट से गूंज उठा।शायर ए हमीद आरजू ने सुनाया-चलें इतनी बुलंदी से, तिरंगा मिलके लहरायें ।कवि मधुसूदन मिश्र ने पुलवामा से संबंधित गीत प्रस्तुत किया ।कवि मोहन पाण्डेय ने शहीदों को समर्पित रचना सुनाया-भारत मा को शीश झुकाते, तुम्हें नमन हम करते हैं, पुलवामा के अमर शहीदों तुम्हें नमन हम करते हैं।व तिरंगा को संबोधित रचना सुनाकर भाव विभोर कर दिया।कवि रामप्यारे भारती, इन्द्रजीत मेघ,ने भी रचना पेश किया।।आयोजन समिति ने कवियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।इस दौरान अपर उपजिलाधिकारी राकेश कुमार सिह, तहसीलदार सुकर्मा प्रसाद विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह, उदयभान कुशवाहा, संतोष कुमार श्रीवास्तव ,गोविंद चतुर्वेदी,रजनीश वर्नवाल, शिवनाथ वर्मा आदि उपस्थित रहे
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…