Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 5, 2021 | 2:05 PM
747
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | उत्तर प्रदेश शिक्षक महांसघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सभी घटक संगठनों के शिक्षक आठ मार्च को दोपहर एक बजे जिला मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक की प्रतियां जलाएगें और अपना विरोध प्रकट करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री राजकुमार सिंह व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री अनिल कुमार दूबे ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षक- कर्मचारी विरोधी है। ऐसी स्थिति में हमें अपनी प्राप्त उपलब्धियो की रक्षा एवं नई उपलब्धियों को प्राप्त करने के लिए संगठन को और अधिक शक्तिशाली बनाकर सशक्त आन्दोलन खड़ा करना अपरिहार्य हो गया है। शिक्षक नेताओं ने सरकार की शिक्षक एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षक महासंघ द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन एवं अन्य तरीकों से शान्तिपूर्ण संघर्ष किया जा चुका है। किन्तु सरकार अपनी शिक्षक-कर्मचारी विरोधी नीति को बदल नहीं रही है। अब हमें आर-पार की लडाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा। शिक्षक महासंघ में उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ, यूपी सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, आदर्श संस्कृत शिक्षक समिति, माध्यमिक शिक्षक कल्याण समिति, टीचर्स एसोसिशन मदारिसा अबरिया, यूपी अनुसुचित जाति प्राथमिक शिक्षक संघ आदि संगठन शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, आदर्श संस्कृत समिति के जिलाध्यक्ष विजय त्रिपाठी, मदरसा अरबिया के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल अहद आदि शिक्षक नेताओं ने जनपद के शिक्षकों से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Topics: हाटा