Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 17, 2020 | 1:22 PM
999
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगरः स्थानीय थाने पर तैनात होमगार्ड व कोतवाली क्षेत्र के गाव घोर्टप निवासी रामाज्ञा यादव 45 वर्ष की मौत शुक्रवार की रात घायल होने के बाद मेडिकल कालेज जाते समय रास्ते मे हो गयी। शुक्रवार की रात 8 बजे हाटा थाने पर तैनात डायल 112 को सूचना मिली कि थाने से लगभग दो किमी दूर थरुआडीह मे हाटा पिपराइच मार्ग पर दो बाइको की भिड़न्त मे पांच लोग घायल हो गये हैं। पुलिस ने सभी घायलो को अस्पताल पहुचाया। जहा हालत गंभीर देख रामाज्ञा यादव,निवासी घोर्टप भिस्वा थाना हाटा को रेफर कर दिया गया। लेकिन मेडिकल कालेज जाते समय रास्ते मे ही घायल होमगार्ड रामाज्ञा की मौत हो गयी। रात मे ही मृतक के परिजन थाने पहुंचे और मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। मृतक के पुत्र नमन यादव ने पुलिस को दिए तहरीर मे कहा कि शुक्रवार की शाम एक पंचायत थाने मै हुई थी। जिसमे होमगार्ड ने पीड़ित पक्ष मे बोला था। नमन ने कुछ लोगो द्वारा हत्या कर देने की नामजद तहरीर सौपा। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाठक ने कहा कि मामले की जाँच किया जा रहा है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तय हो जाएगा कि हत्या हुआ है या सडक दुर्घटना। दुर्घटना के समय की दोनो बाइक कब्जे मे है।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा