Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 12, 2021 | 3:07 PM
755
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा नगर/कुशीनगर | मथौली बाजार में स्थित श्री मुरलीधर भागवत लाल महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में अपना परचम लहराया। ज्ञात हो कि सरकार के मन्सा के अनुरूप दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर पं दीनदयाल स्मृति सप्ताह मना रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न कराये जा रहे हैं। उक्त अवसर पर सर्वप्रथम बुद्धा पी जी कॉलेज कुशीनगर में जिले स्तर पर अन्तरमहाविद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
तत्पश्चात चयनित छात्रों को जिले का प्रतिनिधित्व करने विश्वविद्यालय में अंतरजनपदीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बी. ए. प्रथम वर्ष के होनहार छात्र समित साहनी ने पोस्टर प्रतियोगिता में पूरे मण्डल में द्वितीय स्थान व पोस्टर प्रतियोगिता में ही बीएड की छात्रा विभावरी श्रीवास्तवा,निबन्ध प्रतियोगिता में बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा नम्रता कुशवाहा, तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्र दिग्विजय कुमार मधेशिया ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह व सदर विधायक माननीय डॉ राधा मोहन अग्रवाल व दीनदयाल शोध पीठ के निदेशक प्रो संजीत गुप्ता ने विश्वविद्यालय के संवाद भवन में यह पुरस्कार प्रदान किया।
इस उपलब्धि पर प्रबन्धक डॉ राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, उपप्राचार्य शकील अफगन, डॉ दिलीप राव, प्रतियोगिता संयोजक डॉ दिब्या रॉय व रमेश यादव,अभय सिंह,अशोक कुमार,सुधीर चौहान,रजनीश पांडेय,माला यादव,मांडवी श्रीवास्तवा, प्रियंका पांडेय, अन्य सभी महाविद्यालय परिवार के लोगों व समस्त क्षेत्र की जनता ने छात्रों को बहुत बहुत बधाई दिया,
Topics: नेबुआ नोरंगिया हाटा