Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 17, 2020 | 3:22 PM
933
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा कुशीनगर | शुक्रवार देर शाम थाने से पंचायत कर घर जा रहे होमगार्ड रामज्ञा यादव पर हुए जानलेवा हमला करने गम्भीर रुप से घायल हो जानेऔर इलाज के लिए गोरखपुर ले जाते समय रास्ते मे मौत हो जाने के मामले मे मृतक होमगार्ड केपुत्र अमन के तहरीर पर पुलिस ने ,संतोष पुत्र रामबली,रामबली पुत्र छेदी,निवासी घोरटपभिस्वा थाना हाटा कुशीनगर,राकेश पिता कानाम अज्ञात निवासी बरियारदनवहा थाना गौरीबाजार,देवरिया,सतीश पुत्र अज्ञात,,अभिनव पुत्र अज्ञात निवासी खरोहटोलाथाना गौरीबाजार जिला देवरिया, व चार अज्ञात के बिरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी।
होमगार्ड केपरिजनो ने पूर्वमंत्री राधेश्याम सिंह को अवगत कराया कि हमारे पिता के हत्यारो के बिरुद्ध पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है।इतना सुनतेही ही पूर्व मंत्री अपने समर्थकों संग थाने पहुचे औरतों अबिलम्ब मुकदमा दर्ज करने की बात कही।प्रभारी निरीक्षक ने त्वरित मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की बात कही।इस दौरान सपा नेता संजीव राव,अर्जुन मौर्या,उपेंद्र यादव,राजन तिवारी,मुकेश यादव,कपिलेश्वर वर्नवाल,दानिशखाँ,आदि रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा