Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 20, 2020 | 9:25 PM
701
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | मंगलवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के खजवा के पास से40लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ पुलिस ने अबैध कच्ची के दो कारोबारियों को किया गिरफ्तार , मुकदमा दर्ज ।
मंगलवार को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान कोतवाली क्षेत्र के खझवा के धोबियापुल के पास से 40लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ श्याम बिहारी पुत्र गोविंद निवासी खझवा व मोती पुत्र फेकू निवासी सकरौली लक्ष्मन टोला को हे०का० चंद्रप्रकाश यादव व राम इकबाल राव ने गिरफ्तार किया ।उपरोक्त लोगों के उपर पुलिस ने आबकारी एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी।इस सम्बंध मे प्रभारी निरीक्षक जे पी पाठक ने कहा कि अबैध कच्ची शराब के कारोबारियों के बिरुद्व अभियान चला कर कार्यवाही की जाएगी।
Topics: हाटा