Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 13, 2021 | 5:28 PM
806
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के खेल मैदान में विनाशक क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को हाटा व गोरखपुर की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हाटा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और गोरखपुर की टीम को 137 रन बनाने की चुनौती दी। गोरखपुर की टीम ने छह विकेट से मुकाबला जीत लिया ।मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार विजय साहनी को मिला। इसके पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त खेल का शुभारंभ कराया ।उन्होंने विजई टीम को ट्राफी प्रदान किया। इस दौरान प्रशांत सिंह, पंकज भारद्वाज, संतोष श्रीवास्तव, प्रमोद शर्मा, नितेश मिश्र, रंजन सिंह आदि मौजूद रहे
Topics: हाटा