News Addaa WhatsApp Group link Banner

11 दिसंबर को बरवाराजापाकड़ में आयोजित होगी तैराकी प्रतियोगिता व फूलों की होली

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Dec 2, 2024 | 7:00 PM
196 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

11 दिसंबर को बरवाराजापाकड़ में आयोजित होगी तैराकी प्रतियोगिता व फूलों की होली
News Addaa WhatsApp Group Link
  • कुशीनगर महोत्सव का ग्यारहवां संस्करण
  • 10 दिसंबर को राज्य स्तरीय कुश्ती के साथ होगा भव्य शुभारंभ
  • राजनीतिक,  खेल, कला-संगीत, कृषि व सांस्कृतिक क्षेत्र के दिग्गजों का जमावड़ा

तुर्कपट्टी। सांस्कृतिक, धार्मिक व सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने तथा सामाजिक सरोकार को अपने अंतर में समेटे कुशीनगर महोत्सव की जनपदवासी प्रतीक्षा करते हैं।लोकल फार वोकल को चरितार्थ करते हुए जनपद के युवाओं को खेल, गायन, अभिनय व कला आदि में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने हेतु उचित अवसर व मंच प्रदान करने का माध्यम बने कुशीनगर महोत्सव के वर्ष 2024 में आयोजित होने वाले 11 वें संस्करण का शुभारंभ 10 दिसंबर को तमकुहीराज में कुश्ती प्रतियोगिता के साथ होगा। जबकि समापन 15 दिसंबर को बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

सोमवार को तमकुही के बरवाराजापाकड़ के बहुरिया टोला में हनुमान सरोवर तट पर महोत्सव समिति की तैयारी बैठक को संबोधित करते आयोजन समिति के अध्यक्ष व एपीएन न्यूज चैनल के मैनेजिंग एडिटर विनय राय ने बताया कि 11 दिसंबर को बरवाराजापाकड़ हनुमान सरोवर में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता व सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य आकर्षण सुर संग्राम के विजेता वीरेंद्र भारती व फूलों की होली होगा। कहा कि महोत्सव में राजनीतिक,  खेल, कला-संगीत, कृषि व सांस्कृतिक क्षेत्र के दिग्गजों का जमावड़ा होगा। उन्होंने महोत्सव को सफल बनाने के लिए सदस्यों से सुझाव मांगा व जिम्मेदारियां सुपुर्द की। बहुरिया टोला के मंदिर के महंत नारायण दास को अंगवस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया व आशीर्वाद लिया।

इस दौरान संजय सिंह, आदित्य राय, प्रिंस तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि मुन्नीलाल गोंड, नंदलाल चौहान, प्रधान अशोक पाल, जितेंद्र वर्मा, ईश्वरचंद गुप्त, जिला स्काउट प्रशिक्षक अजय निगम, आशीष पांडेय, राजा पटेल, सुजीत कुमार, धावक नीतिश प्रजापति, अर्जुन गुप्ता, शिवम सिंह, सूरज कुमार, गोलू शर्मा, अनुज वर्मा, गोलू (कृष्णा), उमेश प्रसाद, रमेश गोंड, राजेश श्रीवास्तव, लल्लन वर्मा, गोपाल गुप्ता, मनोज गुप्ता, नूर आलम अंसारी, नंदू वर्मा, कृष्णा ओझा, संदीप शर्मा, मुन्ना सिंह, शेषनाथ वर्मा, सुधांशु, मृत्युंजय सिंह मोनू, कमलेश्वर उर्फ अशोक पटेल, धनन्जय मिश्र, ओमप्रकाश जायसवाल, बीडीसी जेपी वर्मा आदि मौजूद रहे।

छह दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा
आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय राय ने बताया कि कार्यक्रम की रुपरेखा तय कर ली गई है जो निम्नवत है।
– 10 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज तमकुहीराज में कुशीनगर महोत्सव का उद्घाटन राज्य स्तरीय कुश्ती खेल के साथ।
– 11 दिसम्बर को बरवा राजापाकड़ हनुमान मंदिर परिसर में पूर्वाह्न 11 बजे से जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता व सायं 6 बजे से सांस्कृतिक संध्या।
– 12 दिसम्बर को सेवरही के शिवाघाट में सायं 4 बजे से
नदी पूजन व आरती भजन संध्या।
– 13,14 व 15 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से किसान पीजी कालेज बनरहा मोड़ सेवरही में कृषि मेला एवं स्वास्थ्य मेला।
– 13 व 14 दिसम्बर को सायं पांच बजे से किसान डिग्री कालेज में सांस्कृतिक संध्या।
– 15 दिसम्बर को प्रात : नौ बजे से तमकुहीराज के रामलीला मैदान  से किसान डिग्री कालेज तक मैराथन दौड़।
– 15 दिसंबर को सायं पांच बजे से बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर में सांस्कृतिक संध्या एवं कुशीनगर महोत्सव समापन समारोह।

तैराकी व मैराथन में जिले के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग, आधार अनिवार्य
अध्यक्ष विनय राय ने कहा कि जनपद के खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को तलाशने व तराशने के लिए तैराकी व मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाता है। इसमें सिर्फ जनपद के तैराक व धावक प्रतिभाग करेंगे। पंजीकरण के समय प्रतिभागियों के आधार की मूल व फोटो प्रति अनिवार्य होगी।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking