News Addaa WhatsApp Group link Banner

113 छात्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Mar 17, 2025 | 7:45 PM
124 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

113 छात्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
News Addaa WhatsApp Group Link

तुर्कपट्टी।सोमवार को क्षेत्र में ग्रामसभा घोरठ शंकरपुर के लखीबाग में संचालित किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुदही के चिकित्सक डा0 सुबाष यादव व डा0 पूनम यादव की टीम द्वारा कुल एक सौ तेरह बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवायें वितरित किया गया ।

आज की हॉट खबर- भाषा के नाम पर हिंसा गलत,हिंदी भाषियों पर अत्याचार बंद...

स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उम्र के अनुसार लम्बाई में वृद्धि नहीं होना,जन्मजात हृदय रोग, जन्मजात बहरापन, शरीर में खून की कमी,विटामिनों की कमी से होने वाले रोगों, चर्मरोग के अलावा दाँतो में कैविटी से होने वाले रोगों की विधिवत परीक्षण किया।चिकित्सकों ने बच्चों में होने वाले विभिन्न संक्रामक रोगों से बचने व स्वस्थ रहने के लिये संतुलित आहार-विहार के बारे में जानकारी देते हुए सजग रहने का सुझाव दिया।चिकित्सकों ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि यदि बुखार व खाँसी जल्दी ठीक नहीं हो रहा हो तो तुरन्त चिकित्सकों से मिलें आनावश्यक दवाएं खाने से बचें।अपने घर के अगल-बगल साफ सफाई रखते हुए उबला पानी पीने की आदत डालें।

इस दौरान प्रधानाचार्य अजयकृष्ण सिंह,चन्द्रशेखर प्रसाद,सुनील गुप्ता, विनोद कुमार पाण्डेय, सिराजुद्दीन अंसारी, ओमप्रकाश शर्मा,अमरनाथ पाण्डेय,राजेन्द्र वर्मा,रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking