Reported By: सुनील नीलम
Published on: Apr 2, 2025 | 6:54 PM
133
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी। चौराखास थाना क्षेत्र के गांव नदवाविशुनपुर के एक व्यक्ति की मौत 23 मार्च रविवार को इजराइल में काम करते वक्त केरान का रोपवे टूट जाने उसके नीचे दबने से घटना स्थल पर ही मौत हो गईं मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गईं |
नदवाबिशुनपुर निवासी जीत बहादुर सिंह उम्र 46वर्ष पुत्र स्व.चंडी सिंह छः माह पहले इजराइल गये हुये थे | परिजन शव मगाने को लेकर भारतीय दूतावास से सम्पर्क किये वहा से शव का पोस्टमार्टम करके भारत भेजा गया |बुधवार को 12 बजे जब जीत बहादुर सिंह का शव उनके घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया पत्नी, बच्चे दहाड़ मारकर चिल्लाने लगे | देखने पहुचे लोगों की भी आखे नम हो गई | पति का शव देखकर पत्नी सुनीता दहाड़े मारकर रोने लगी रोते रोते वेसुध हो जा रही थी | जीत बहादुर घर के एक मात्र कमारु सदस्य थे | पत्नी बच्चों पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया परवरिश का जिम्मा पत्नी के ऊपर आ गया |
जीत बहादुर के चार संताने है जिसमे दो पुत्र और दो पुत्रीया है बड़ा बेटा विकलांग है | नीतू सिंह 19 वर्ष,विकास सिंह 16 वर्ष ,सलोनी सिंह 13 वर्ष कुनाल सिंह 10 वर्ष है | परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया |
Topics: तुर्कपट्टी